
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सपा और भाजपा से जुड़ा एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। हरदोई जिले में एक 47 वर्षीय भारतीय जनता पार्टी के नेता पर समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगा है। भाजपा नेता के दो बच्चे भी हैं जबकी सपा नेता की बेटी की शादी तय हो चुकी है। सपा नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शहर कोतवाली इलाके का हैं। पूरी घटना एक हप्ते पूर्व की बताई जा रही है। शहर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले का रहने वाला 47 आशीष शुक्ला नगर महामंत्री है। आशीष शुक्ला पर आरोप लगा है कि वह समाजवादी पार्टी के नेता की 25 साल की बेटी को 13 तारीख को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आशीष शुक्ला का एक 21 साल का लड़का व 7 साल की बेटी है। भाजपा नेता के अन्य सभी परिजन घर पर मैजूद हैं।
घटना की शिकायत सपा नेता द्वारा पुलिस से की गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जानकारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आशीष शुक्ला को पार्टी से निकाल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक ने कहा कि आशीष शुक्ला को पार्टी के कार्यों में निष्क्रियता और दल की रीति नीति से विपरीत आचरण के चलते पार्टी के दायित्व से मुक्त करते हुए एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है।









