अखिलेश पर जमकर बरसे JP नड्डा, बोले- सपा सरकार में जमीन पर नहीं हुआ कोई काम…

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अखिलेश यादव के शासन काल को याद करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान जब केंद्र विकास के लिए पैसा देता था तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था लेकिन उन पैसों से जमीन पर कोई काम नहीं होता था.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को गाजीपुर, के आईटीआई मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में तेज गति से छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के शासन काल को याद करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान जब केंद्र विकास के लिए पैसा देता था तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था लेकिन उन पैसों से जमीन पर कोई काम नहीं होता था.

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है लेकिन सही जगह बटन दब जाए तो गुंडा राज खत्म हो जाता है, मेडिकल कॉलेज आता है, डिफेंस कॉरिडोर बनते हैं और विकास के हाइवे बनते हैं.

उन्होंने कहा कि आज फोरलेन का वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और विकास के तमाम नए आयाम इसलिए स्थापित हो रहे हैं क्योंकि आपने केंद्र और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और यूपी में भी डबल इंजन वाली सरकार खड़ी कर दी. उन्होंने कहा कि गाजीपुर का जितना विकास हमारी सरकार में हुआ है, उतना पहले कभी भी नहीं हुआ. बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की.

Related Articles

Back to top button