
Desk : भारतीय क्रिकेटर को कोलकाता की अलीपुर जिला कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, अदालत ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अंतरिम भरण-पोषण के तौर पर पत्नी हसीन जहां को हर माह 50 हजार रुपये देने का निर्देश दिया है।अपर जिला न्यायाधीश आनंदिता गांगुली ने यह आदेश दिया है.
अमरोहा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 24, 2023
➡क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोर्ट से मिला झटका
➡पत्नी हसीन जहां को हर महीने देना होगा भत्ता
➡हर महीने पत्नी हसीन जहां को देना होगा भत्ता
➡पत्नी को 1.30 लाख रुपए भत्ता देना होगा#Amroha pic.twitter.com/PF4XthTMUE
आपको बता दे कि इसके अलावा शमी को 2018 में इस मामले में अपनी बेटी को हर महीने 80 हजार रुपए देने का आदेश दिया था. इस तरह से क्रिकेटर हर महीने पत्नी हसीन जहां को 1,30,000 रुपए भत्ता देना होगा।मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां से 2018 से अलग रह रहे है.

हसीन जहां ने कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में की थी अपील,भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अमरोहा जनपद के रहने वाले है, कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने दिया भत्ता देने का आदेश दिया है. भारतीय क्रिकेटर शमी इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है.









