घास काटने गए युवक की बाघ ने ली जान, परिजनों ने मचाया कोहराम !

खटीमा के सुरई रेंज के जंगल में घास काटने गए युवक व्यक्ति को बाघ ने निवाला बना लिया। वन विभाग टीम ने घटना स्थल पहुंचकर लगभग...

खटीमा के सुरई रेंज के जंगल में घास काटने गए युवक व्यक्ति को बाघ ने निवाला बना लिया। वन विभाग टीम ने घटना स्थल पहुंचकर लगभग 10 राउंड फायरिंग कर बमु‌श्किल बाघ को भगाकर युवक के क्ष‌त-विक्षेत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाघ ने युवक का एक हाथ खा लिया एवं गर्दन में गहरे जख्म के निशान मिले हैं।

मृतक युवक हल्दी घेरा गाँव निवासी केवल सिंह का पुत्र अमर सिंह है। मृतक अमर अपने तीन साथियों के साथ सुरई रेंज के कम्पार्ट संख्या 47 में घास काटने गया था। इसी दौरान अचानक एक बाघ ने केवल सिंह पर हमला कर दिया और घसीटते हुए उसको जंगल की ओर ले गया। बाघ के हमले से अन्य साथी घबरा गए।

घबराये साथियों ने घटना की जानकारी नजदीकी वन चौकी पर तैनात कर्मियों एवं परिजनों को दी। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बख्तरबंद ट्रैक्टर से जंगल में युवक की तलाश शुरू की। टीम ने घटना स्थल पर लगभग 10 राउंड फायरिंग करने के बाद बुमश्किल बाघ के भागने पर युवक के शव को बरामद किया। वन विभाग टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button