
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को कन्नौज पहुंचें. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल हमें मंदिर में दर्शन नहीं करने दिया गया. क्या बीजेपी के लोग तय करेंगे कि मंदिर में कौन दर्शन करेगा या नहीं? उन्होंने भाजपा सरकार की नाम बदलने की रीति पर भी करारा हमला बोला.
अखिलेश ने कहा कि मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया. ये लोग किसी का भी नाम बदल सकते हैं. कल हमे-तुम्हे भी अमृत नाम दे सकते हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि कन्नौज की योजनाओं का भी नाम बदल दो. उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि नाम बदल दो लेकिन काम तो करो. अखिलेश ने बीजेपी के नाम बदलने की निति की सख्त आलोचना की और जमकर हमला बोला.
वहीं कन्नौज के मजदूरों की जम्मू में मौत पर अखिलेश ने कहा कि सरकार को मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए. ‘मृतकों के परिजनों को कम से कम 50 – 50 लाख की आर्थिक मदद होनी चाहिए.’ बीजेपी किसी को स्वीकार नहीं कर सकती. उनकी बीमारी वोट से ठीक होगी. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि नाम बदल दो लेकिन काम तो करो.








