
मंगलवार के मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इसके बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी क्रम में सपा सांसद डिंपल यादव ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने बजट से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सरकार पर तंज किया.
मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि वित्त मंत्री ने कहा कि ये आम बजट अगले तीन साल के लिए हैं. उन्होंने अगले तीन साल की बात की लेकिन हालिया परिस्थिति की बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. डिंपल यादव ने अपने बयान में आगे कहा, “मेरा मानना है कि ये पूरी तरह से एक चुनावी बजट है. मध्यम वर्ग को थोड़ी रियायत दी गई है लेकिन जिस तरह महंगाई बढ़ रही है उस हिसाब से सरकार ने हर तबके का कोई ध्यान नहीं रखा है.
डिंपल ने कहा,”जिस तरह पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है और महंगाई बढ़ रही है. इसे देखते हुए किसानों का कोई ध्यान नहीं रखा गया है. जो किसान लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर सरकार के सामने अपनी मांगे रख रहें हैं, उसका कोई ख्याल नहीं रखा गया है. एमएसपी पर कोई बात नहीं हुई है.
डिंपल ने कहा कि रेलवे को लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं है. रेलवे को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जहां रोजगार देने की बात होनी चाहिए थी, वहां इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है. देश का युवा बेरोजगार है. हमारा किसान निराश है. भारत की आधी से ज्यादा जनसंख्या गांव में बसती है लेकिन गांव के लिए कुछ खास नहीं किया गया है. इस बजट में लोगों को बहुत उम्मीद थी लेकिन ये बहुत ही निराशाजनक बजट है.









