मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर विकसित होगा बलरामपुर अस्पताल, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- सरकार हर समय मदद को तैयार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों के हित में सरकार लगातार कदम उठा रही है. नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है. सरकारी अस्पताल के अधिकारी थोड़ा संजीदा रहकर मरीजों को असुविधा से बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर अस्पताल की मदद को तैयार है. अस्पताल प्रस्ताव बनाकर भेजे. पूरी मदद होगी.

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बलरामपुर चिकित्सालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को इलाज मुहैया कराया जाए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए ताकि गंभीर रोगियों को और बेहतर इलाज मिल सके.

इस दौरान डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि इसके लिए बजट की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. उन्होंने आला अधिकारियों कोई निर्देशित करते हुए कहा कि बलरामपुर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर विकसित किया जाए.

बलरामपुर अस्पताल के 154 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बलरामपुर अस्पताल प्रदेश के चुनिंदा सरकारी अस्पतालों में एक है. बेड के लिहाज से सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. अस्पताल में इलाज के साथ पढ़ाई की सुविधा को बढ़ावा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शोध कार्य की दिशा में भी कदम बढ़ाने की जरूरत है.

सरकार हर समय मदद को तैयार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों के हित में सरकार लगातार कदम उठा रही है. नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है. सरकारी अस्पताल के अधिकारी थोड़ा संजीदा रहकर मरीजों को असुविधा से बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर अस्पताल की मदद को तैयार है. अस्पताल प्रस्ताव बनाकर भेजे. पूरी मदद होगी.

रोगी कल्याण समिति के बजट का करें इस्तेमाल

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के बजट का अस्पताल भरपूर नियमानुसार उपयोग करें. अस्पताल के दरवाजे खिड़की, साफ सफाई, पानी आदि की सुविधा को व्यवस्था रखने पर बजट खर्च करें. इन छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर कर अस्पताल को बेहतर बना सकते हैं.

डॉ. एससी राय के नाम पर लावारिस वार्ड

उप मुख्यमंत्री ने लावारिस वार्ड का नाम बदलने की अपील की. उन्होंने प्रेक्षागृह में बैठे लोगों से सुझाव मांगे. डॉक्टरों ने लावारिश वार्ड का नाम पद्मश्री डॉ. एससी राय के नाम पर करने का सुझाव दिया. लिहाजा अब लावारिस वार्ड का नाम डॉ. एससी राय वार्ड के नाम से जाना जाएगा.

Related Articles

Back to top button