लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, सीसीटीवी और कैमरों से होगी मॉनिटरिंग

डेस्क : हल्द्वानी में रविवार 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूरे जिले में 66 परीक्षा केंद्र हैं जिन पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से भी भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी भी मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे, साथ ही परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की पर्याप्त चेकिंग भी की जाएगी.

एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. गौरतलब है कि पिछले माह पटवारी भर्ती परीक्षा होने के बाद पेपर लीक किए जाने का खुलासा हुआ था और वर्तमान में बेरोजगारों के आंदोलन को देखते हुए भी पुलिस खासा मुस्तैद नजर आ रही है.

Related Articles

Back to top button