UP GIS 2023 : समापन कार्यक्रम में बोली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा यूपी…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा ने कहा, "इस समिट से निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. भारत की ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए यूपी पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने कहा कि यूपी ने 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और इस राह पर चल पड़ा है. विकास के पथ पर यूपी आगे बढ़ रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी यूपी का तेजी से विकास हो रहा है.

रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम के समापन सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन भी दिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि इस आयोजन से यूपी को विश्वख्याती मिली है. मुझे बताया गया है कि राज्य में भारी मात्रा में निवेश आ रहा है और एक ओर बड़े पैमाने पर ये समिट आयोजित किया जा रहा है. ये समिट सही मायने में तमाम निवेशकों का महाकुंभ है. उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना की और कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ यूपी अर्थव्यवस्था में भी सबसे बड़ा योगदान देने वाला प्रदेश है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा ने कहा, “इस समिट से निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. भारत की ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए यूपी पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने कहा कि यूपी ने 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और इस राह पर चल पड़ा है. विकास के पथ पर यूपी आगे बढ़ रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी यूपी का तेजी से विकास हो रहा है.

उन्होंने सरकार की एक जिला-एक उत्पाद योजना को सफलतम स्कीमों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि आज देश भर में मोटे अनाज को प्रोत्साहित किया जा रहा है. निवेशकों के लिए यूपी सरकार के कई स्कीम और योजनाएं काफी सहायक सिद्ध होंगी. प्रदेश में एमएसएमई की संख्या 95 लाख है और 33 लाख 50 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद यूपी औद्योगिक विकास हेतु आगे बढ़ चला है.

Related Articles

Back to top button