
राजधानी लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि (बीबीएयू) का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी यानी आज हो रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। इस दौरान समारोह में 100 से अधिक मेधावियों को मेडल दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के स्नातक, परास्नातक, पीएचडी पास मेधावियों को डिग्री दी जाएगी।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि ‘दीक्षांत समारोह तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सत्र प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र प्रातः 11:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। दोपहर 3 बजे से समारोह का तीसरा सत्र आयोजित होगा। राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों के माता-पिता को भी दीक्षांत समारोह के पहले और दूसरे सत्र में सभागार में आने की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश के लिए विवि द्वारा पास जारी किया जाएगा। यह पास प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अपना और अपने माता पिता का भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा जारी वैध पहचान पत्र इस ईमेल आईडी- bbau.proctor@bbau.ac.in पर भेजना होगा।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि (बीबीएयू) का 10वां दीक्षांत समारोह का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से भी किया जायेगा। बीबीएयू के फेसबुक व यूट्यूब पेज पर https://www.bbau.ac.in/ConvocationLive.aspx क्लिक करके ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का प्रसारण देख सकते है।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के 10वें दीक्षांत समारोह में प्रवेश एवं पार्किंग स्थल से सम्बन्धित सूचना : –
• VVIP प्रवेश गेट न0 01 से तथा पार्किंग स्थल भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सभागार (Auditorium) का पार्किंग स्थल ।
• VIP प्रवेश गेट न0 02 से तथा पार्किंग पर्यावरण विज्ञान विद्यापीठ (SES) का पार्किंग स्थल तथा आरक्षित पार्किंग पुराना प्रशासनिक भवन (Old Administrative Building) पार्किंग स्थल ।
• मीडिया कर्मियों का प्रवेश गेट न0 02 से तथा पार्किंग स्थल गौतम बुद्ध पुस्तकालय (Library) का पार्किंग स्थल ।
विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का प्रवेश गेट न0 02 तथा 03 से तथा पार्किंग स्थल विधि अध्ययन विद्यापीठ (SLS ) के सामने स्थित मैदान होगा।
नोट:-
- कृपया विश्वविद्यालय में 13.02.2023 को सुबह 9 बजे से पहले प्रवेश सुनिश्चित कर लें। बजे के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित होगा।
- निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किग करना आवश्यक है।









