
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचें. सीएम धामी ने कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक किया.
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह कार्यशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइव के आह्वान को भी सार्थक करेगी. वहीं प्लास्टिक के सार्थक प्रबंधन का ठीक प्रकार से मैनेजमेंट हो सकेगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा मिशन पूरी देवभूमि को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. इस दिशा में उद्योग समूह के लोग भी आगे आए हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला में कुछ उद्योगों ने वेस्ट से एनर्जी बनाने का अभियान भी शुरू किया है. इससे भी देवभूमि प्लास्टिक मुक्त हो सकेगी. वहीं कार्यक्रम के दौरान सचिव पर्यावरण ने बताया कि उनका विभाग भी यह योजना तैयार कर रहा है कि कैसे उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त कैसे किया जा सके और इस दिशा में काम किया जा रहा है.









