
शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक किया. सीएम धामी चकरपुर, उधम सिंह नगर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचें और पूजन अर्चन किया. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए वनखंडी महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाया.

इस दौरान सीएम धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ भी किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उत्तराखंडवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, “महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए ऐसी कामना है.”
गौरतलब है, कि आज शिवरात्रि के अवसर पर जगह जगह मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं. इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. सीएम धामी भी चकरपुर, उधम सिंह नगर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचें और वनखंडी महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाया.









