Uttarakhand : इस दिन खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, ओमकारेश्वर मंदिर से हुई बाबा के कपाट खुलने की घोषणा

देवभूमि की यह परंपरा रही है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान होता है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से सम्बद्ध रावल भीमाशंकर लिंग ने धर्माधिकारी व वेदपाठियों के समक्ष तिथि का ऐलान किया.

देवभूमि उत्तराखंड स्थित भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. मंगलवार 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट सुबह ब्रह्म मुहूर्त में खोल दिए जाएंगे. शनिवार को ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर ने बाबा केदारनाथ के कपाट खोलने के समय की घोषणा की. देवभूमि की यह परंपरा रही है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान होता है.

इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से सम्बद्ध रावल भीमाशंकर लिंग ने धर्माधिकारी व वेदपाठियों के समक्ष तिथि का ऐलान किया. इसके साथ ही कपाट खुलने से सम्बंधित सभी तरह के अनुष्ठानों को लेकर भी समय सारणी की घोषणा की गई है. इसके तहत 21 अप्रैल को बाबा की उत्सव डोली ऊखीमठ से केदारनाथ को रवाना होगी.

वहीं 22 अप्रैल को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में ये डोली रात्रि प्रवास करेगी. इसके बाद 23 अप्रैल को फाटा में बाबा केदार की उत्सव डोली रात्रि प्रवास करेगी. पुनः 24 अप्रैल को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास के बाद बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी जहां कपाट खुलने के बाद डोली को स्थापित किया जाएगा. बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही लोगों को केदारनाथ धाम के दर्शन करने की अनुमति होगी.

Related Articles

Back to top button