
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर भी करारा हमला किया. सीएम केजरीवाल ने मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जनतंत्र की जीत करार दिया. उन्होंने कहा, “मेयर चुनाव के मामले में AAP और दिल्ली के लोगों की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हुई है.
उन्होंने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा, “LG-BJP वाले असंवैधानिक तरीके से BJP का मेयर बनाने की कोशिश कर रहे थे जिसे सुप्रीम कोर्ट ने नाकाम कर दिया है.” उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि उनके द्वारा LG वीके सक्सेना को 22 फरवरी को मेयर चुनाव करवाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
सीएम केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, “LG ने अदालत में केस को प्रभावित करने की कोशिश की. दिल्ली सरकार ने गौतम नारायण को अपना वकील नियुक्त करने को कहा लेकिन LG ने तुषार मेहता को ही दिल्ली सरकार का भी वकील बनाने के लिए UD सेक्रेटरी को कहा.” उन्होंने कहा कि LG ने अफसर को अपने सभी गलत काम डिफेंड करने को भी कहा.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे हैरान कर देने वाले बताते हुए कहा कि तुषार मेहता दिल्ली सरकार और LG, दोनों पार्टियों की तरफ से खड़े थे. एक पार्टी की सच्चाई को कोर्ट में रखने से रोकने के लिए LG ने षड्यंत्र रचा. वो जानते थे कि उन्होंने जो किया वो गैरकानूनी है. अगर SC में पोल खुल जाती तो वो मुंह दिखाने लायक नहीं रहते.”









