डीएम कार्यालय में लगा जनता दरबार, ग्रामीण फरियादियों ने उठाया रोटी, कपडा और मकान का मुद्दा !

बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में गरूड़, बागेश्वर, कपकोट,और काण्डा क्षेत्र से आये ग्रामीण फरियादियों ने...

बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में गरूड़, बागेश्वर, कपकोट,और काण्डा क्षेत्र से आये ग्रामीण फरियादियों ने रोटी, कपडा और मकान कि मूलभूत समस्याओं को उठाया गया। साथ ही फरियादियों ने खडिया खनन कारोबारियों द्वारा ग्रामीण स्तर पर भूमि कि बर्बादी की समस्यायो को भी उठाया।

इसके अलावा, लीसा ठेकेदारो कि पेमेंट संबंधित समस्या प्रमुखता से जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुखता से उठाई। पीड़ित फरियादियों का कहना है, कि ग्रामीण स्तर पर खडिया खनन ने ग्रामीण स्तर के पुराने रास्ते और पीने के पानी कि लाईनो को उखाड़ दिया है। बिना ग्रामीणों कि सहमति के खडिया खनन चलाया जा रहा है, जिससे गाँव खतरे कि जद में आ गये है।

वही लीसा ठेकेदारो का कहना है, कि लीसा ठेकेदार कई वर्षों से लीसे का कार्य करते हुए आ रहे है। लेकिन अभी तक पिछले वर्ष का भुगतान नही हो पाया है, जिससे ठेकेदारों का ग्रामीण स्तर का देन दारी बढ गयी है।

Related Articles

Back to top button