
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज केवाईसी अभियान के सफल परिणाम को लेकर शक्ति भवन अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने केवाईसी सफल अभियान के लिए उपभोक्ताओं को धन्यवाद दिया। मंत्री ने बताया की केवाईसी प्रोग्राम दो सप्ताह के लिए शुरू किया गया था।
एके शर्मा ने बताया कि इसे उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए शुरू किया और कहा कि अपने ग्राहक की सभी जानकारी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि वर्तमान में तीन करोड़ 22 लाख है लेकिन मात्र एक करोड़ 28 लाख का डाटा विभाग के पास था 15 दिनों में एक करोड़ 57 लाख लोगो का डाटा मिला है अब विभाग के पास 90 प्रतिशत लोगो का डाटा है। उन्होने कहा कि इस महीने के अंत तक तीन करोड़ 22 लाख का डाटा जल्द पूरा करना है।
ऊर्जा विभाग में जल्द एक नई सेवा शुरू की जाएगी। ऊर्जा विभाग अब उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की पहले व बिल जमा करने की सूचना देगा। सौ प्रतिशत उपभोक्ताओं को जैसे ही बिल बनेगा उनके फ़ोन पर बिल भेजा जाएगा। संदेश में बिल देने की अंतिम तारीख़ बतायी जाएगी। तीन दिन तक उपभोक्ताओं के नंबर लगातार संदेश जाएगा। उसके बाद भी भी अगर बिल जमा नहीं होता तो एक सप्ताह तक फिर से संदेश जाएगा उसके बाद कनेक्शन काटा जायेगा।









