
लखनऊ- यूपी में टाटा समूह 4282 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसको लेकर कौशल विकास विभाग और टाटा समूह के बीच एमओयू साइन हुआ है. इस एमओयू के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा समूह के इस निवेश से 150 आईटीआई का निर्माण होगा.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 26, 2023
➡यूपी में निवेश करेगा टाटा ग्रुप
➡कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल
➡150 आईटीआई के लिए एमओयू साइन
➡150 ITI के लिए 4282 करोड़ का होगा निवेश
➡नए युग में प्रवेश कर रहा यूपी-सीएम योगी#Lucknow @myogiadityanath @CMOfficeUP @myogioffice pic.twitter.com/wMOeuK73uF
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश एक नए युग में प्रवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि 4282 करोड़ रुपये के इस निवेश से हर साल 35 हजार युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा. जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमें समय से 2 कदम आगे चलना है. यूपी के युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
गौरतलब हो कि लखनऊ में 10 से 12 फरवरी आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 33 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव आया था. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आए निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरने की प्रक्रिया अब प्रारंभ हो गई है.









