
भारत समाचार डेस्क लखनऊ– कहते हैं व्यक्ति को अपने अंदर का विद्यार्थी कभी मरने नहीं देना चाहिए. कुछ करने और सीखने की ललक हमेशा व्यक्ति को शीर्ष तक ले जाती है. पढ़ाई करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती. इन दिनों बरेली में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जहां पूर्व बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल 51 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. विधायक पप्पू भरतौल ना सिर्फ परीक्षा दे रहे हैं बल्कि इसको लेकर वह पूरी शिद्दत के साथ मेहनत भी कर रहे हैं.
बरेली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 27, 2023
➡पूर्व विधायक पप्पू भरतौल दे रहे 12वीं की परीक्षा
➡रात 11 से 1 बजे तक करता हूं पढ़ाई- पप्पू भरतौल
➡कानून की पढ़ाई करना चाहता हूं – पप्पू भरतौल
➡2017 में बीजेपी से विधायक थे पप्पू भरतौल#Bareilly pic.twitter.com/85HtWXD1hd
पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वह 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा की तैयारी को लेकर वह रात 11 बजे से 1 बजे तक पढ़ाई करते हैं. पप्पू भरतौल ने कहा कि वह 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं.
बता दें, राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल 2017 में भाजपा के टिकट पर बरेली से विधायक चुने गए थे. लेकिन, 2022 विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था. भाजपा ने उनकी जगह उनकी जगह डॉ. राघवेंद्र शर्मा को चुनाव लड़ाया था.









