
भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ता प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहा पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए हुए दिखे. प्रदर्शन के दौरान मौजूद भारी पुलिस बल ने नारेबाजी कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है”
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) February 27, 2023
देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री @msisodia जी की गिरफ्तारी एवं मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लखनऊ में जोरदार विरोध प्रदर्शन।
मोदी तेरी तानाशाही
नहीं चलेगी नहीं चलेगी pic.twitter.com/WXTlGWVf6i
गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को निर्दोष बताया था. उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डर रही है.









