
भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- कुम्हारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है. विधानसभा में कुम्हारों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उनके रोजगार को लेकर संवेदनशील है. इसके लिए सरकार की ओर से माटी कला बोर्ड भी बनाया गया है.

यही नहीं, हम उनकी सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक चाक भी वितरित कर रहे हैं, ताकि वो सुविधाजनक तरीके से अपना कार्य कर सके. मंत्री अनिल राजभर ने बताया इसके अलावा उनके लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति की भी सरकार ने व्यवस्था की है.
वहीं होमगार्ड स्वयंसेवकों को लेकर किए गए सवाल पर वित्त मंत्री वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि होमगार्ड विभाग के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. इनके नियमितीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका खारिज की जा चुकी है. लेकिन योगी सरकार ने इनकी आर्थिक मदद के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
इसके अंतर्गत 2018 में इनका दैनिक भत्ता 375 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया. 2019 में इसे 100 रुपए बढ़ाकर 600 रुपए किया गया. यही नहीं, होमगार्ड विभाग का कोई भी जवान ड्यूटी करते समय किसी दुर्घटना के चलते अपंग हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये प्रदान किए जाने की भी व्यवस्था की गई है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 81,303 होमगार्ड्स स्वयंसेवक कार्यरत हैं.









