
लखनऊ- सदन में बजट सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद हुए फोटो सेशन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमला बोला है. अखिलेश ने फोटो सेशन के दौरान की एक फोटो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा ‘दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है. हमारी मांग है कि सरकार की तरफ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?’
दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी माँग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2023
-क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?
-क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं?
-क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं? pic.twitter.com/45NrCgC4Ww
बता दें, यह फोटो सेशन बीते शुक्रवार को सदन में बजट सत्र की कार्यवाही के समापन पर हुआ था. इस फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, स्पीकर सतीश महाना सरकार के मंत्री व पक्ष विपक्ष के विधायक नजर आ रहे हैं. फोटो की अगली पंक्ति में सीएम योगी, अखिलेश, सतीश महाना, शिवपाल सिंह, सुरेश खन्ना सहित कई मंत्री नजर आ रहे हैं. लेकिन फोटो में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक नजर नहीं आ रहे. इसी मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख ने फोटो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.









