
दिनांक 8 मार्च को विश्व स्तर पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया जाता है किंतु भारत मे 8 मार्च को होली का पावन पर्व होने के कारण रविवार को भारत विकास परिषद शाखा- समर्पण द्वारा नित आयोजित 2 मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान महाराज बाड़े पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मै पुलिस विभाग महिला सुरक्षा DSP हिना खान, अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे वरिष्ठ महिला थाना प्रभारी पड़ाव अनिता मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे बहोड़ापुर थाना सब इंस्पेक्टर कृष्णा गर्ग बंसल एवं भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख अल्का कुशवाह ने कार्यकर्म मे शामिल होकर भारत विकास परिषद शाखा- समर्पण का मान सम्मान बढ़ाया। कार्यकर्म की अध्यक्षता प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख अल्का कुशवाह ने की।
सभी मुख्य,अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियो को प्रांतीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रगान प्रभारी एवं संस्थापक संजय धवन, अध्यक्ष विम्मी सचदेवा, कार्यकर्म संयोजक हीर जितेंद्र जयरथ एवं सह संयोजक ज्योति आहूजा, नेहा भारद्वाज, मोनिका भारद्वाज, प्राची दीक्षित, किरण शर्मा, सोनम शर्मा, मोना श्रीवास्तव, अनीता कपूर, सचिव मधु धीमान, पुष्पा प्रजापति एवं मधु धवन ने मोमेंटो, शॉल एवं मोतियो की माला से सम्मानित किया।
कार्यकर्म के पश्चार बच्चो, बड़े एवं बुजुर्ग मे गुजिया,मठरी, बिस्कुट,नमकीन, पेठा का डब्बा अतिथियो द्वारा वितरित किया गया। होली के अवसर पर बच्चो को पिचकारी एवं गुलाल भेंट किया गया।









