प्रयागराज कांड : ‘एक- दो दिन में अतीक के बेटे की हो सकती है हत्या’, सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा दावा

इटावा : प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी और एनकाउंटर कर रही है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। मिडिया को बयान देते हुए उन्होंने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ‘एक- दो दिन में अतीक के बेटे की हत्या हो सकती है।

प्रयागराज मामले पर मिडिया से बातचीत के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा ‘एक- दो दिन में अतीक के बेटे की हत्या हो सकती है। पुलिस को घटना के असली आरोपी नहीं मिल रहे हैं। सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि इस घटना में जो भी पकड़ में आये उसको मार दो। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़ ले फिर एनकाउंटर करे तो यह अपराध है।

रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि आज नहीं तो दूसरी व्यवस्था बनेगी। आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार है और हम सभी लोग चुनाव के लिए तैयार हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा। इस होली पर नेता जी की कमी खलेगी। नेताजी ने ही होली पर फूलों की होली शुरू करवाई थी।

Related Articles

Back to top button