सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने की संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान की निंदा, कहा-ED,CBI का डर दिखाकर विपक्ष को परेशान किया जा रहा

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्वामी प्रसाद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के 70 प्रतिशत शिक्षित समाज वाले बयान की निंदा की है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि पहले शूद्रों, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था.

लखनऊ– अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्वामी प्रसाद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के 70 प्रतिशत शिक्षित समाज वाले बयान की निंदा की है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि पहले शूद्रों, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था. सिर्फ ब्राह्मणों को पढ़ने का अधिकार था इसलिए 70% ब्राह्मण शिक्षित थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में हुई भर्तियों में तमाम घोटाले हुए हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं किसी जाति, धर्म का विरोध नहीं करता हूं. कोई धर्म किसी का अपमान करने की इजाजत नहीं देता. बीजेपी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. ED,CBI का डर दिखाकर विपक्ष को परेशान किया जा रहा. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या का असफल प्रयास हो रहा है.

भाजपा सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी भर्तियों में पिछड़े व अनुसूचित जाति वर्ग के साथ भेदभाव किया जा रहा है. शाइनिंग इंडिया का नारा देने वाले अटलजी को जनता ने जवाब दिया था. सत्ता का घमंड करने वालों को जनता पैदल कर देती है.

Related Articles

Back to top button