
प्रयागराज- उमेश पाल की हत्या से जुड़े पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है. हत्याकांड से जुड़े कुछ और अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में शामिल ढाई लाख के इनामी शूटर असद ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना आईफोन लखनऊ फ्लैट में छोड़ा था.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 11, 2023
➡️उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर
➡️ढाई लाख के इनामी असद को लेकर खुलासा
➡️गुमराह करने के लिए आईफोन लखनऊ फ्लैट में छोड़ा था
➡️एटीएम कार्ड से लखनऊ में पैसे भी निकालने की बात
➡️लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में मिला था आईफोन
➡️एसटीएफ की छापेमारी के दौरान मिला… https://t.co/WvUvmP4Acs pic.twitter.com/HcSvzusrqi
पुलिस को उसका मोबाइल यूनिवर्सल अपार्टमेंट में मिला है. शूटर असद ने एटीएम कार्ड से लखनऊ में पैसे भी निकाले. पुलिस को असद के खिलाफ अब तक कई अहम सबूत मिले हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड से 15 दिन पहले असद ने रसूलपुर के एक युवक को रंगदारी के पैसे को लेकर धमकी दी थी. असद ने 5 करोड़ रुपये बोरा में पहुंचाने की बात कही थी. धमकी को लेकर पुलिस ने पीड़ित से जानकारी जुटाई है.









