
मिर्जापुर- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मंत्री स्वतंत्रदेव के मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लॉक स्थित औड़ी ग्राम पहुंचे. यहां दोनों डिप्टी सीएम ने स्वतंत्र देव सिंह की माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर पहुंच कर स्वतंत्रदेव सिंह की माता को श्रद्धांजलि देकर परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त कीं थीं.
मिर्जापुर- केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक मिर्जापुर पहुंचे, स्वतंत्रदेव सिंह के घर पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम, स्वतंत्रदेव सिंह की माता जी को दोनों ने दी श्रद्धांजलि.#Mirzapur @kpmaurya1 @brajeshpathakup @swatantrabjp pic.twitter.com/2KNQnY6gPM
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 11, 2023
बता दें, 8 मार्च को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माताजी का निधन हो गया था. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट के माध्यम से अपने मां के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने 8 मार्च को ट्वीट किया था कि, ‘ईश्वर की इच्छा बड़ी प्रबल है…अंधकार में भी अपने विचारों और स्नेह से मेरा जीवन असीम रौशनी से भर देने वाली, मेरी दुनिया, मेरी पूज्य माताजी ने आज हम सब को छोड़कर इस संसार से विदा ली है. मैं उनके चरणों में नमन करता हूं… ॐ शांति!’