
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम किया। सोमवार सुबह सीएम योगी ने आज पूजा अर्चना और गौ सेवा किया। सीएम सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम लगाएंगे। पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम में होगा जिसमें सीएम योगी शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का महोबा दौरा भी आज हैं। आज शाम 4.15 बजे सीएम योगी महोबा पहुंचेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहेंगे। सीएम योगी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। महोबा में 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोटोकाल जारी हो जाने के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। देर शाम को सीएम का प्रोटोकाल आने के बाद जिल के अधिकारी देर रात तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में जुटे रहे। डीएम और पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया और रातो रात मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मंच को तैयार कराया।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी आज पहुंचेंगे महोबा। एक जनसभा को करेंगे संबोधित। महोबा से बुंदेलखंड के झांसी और ललितपुर की कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का करेंगे शिलान्यास, तीन रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे।
सोमवार को महोब में पुलिस लाइन के मोदी ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सीएम योगी शिरकत करेंगे और महोबा को करोड़ों की सोगात देंगे। सीएम योगी महोबा बांदा ओवरब्रिज का शिलान्यास, कबरई-कानपुर 122 किमी हाइवे का शिलान्यास, कबरई-कैमाहा 46 किमी फोरलेन हाइवे का शिलान्यास, कबरई-कैमाहा पर आउटर सर्किल का शिलान्यास करेंगे।








