संभल में आलू कोल्ड स्टोरेज का लिंटर गिरा, 35 मजदूरों के दबे होने की आशंका, राहत बचाव कार्य जारी

नए कोल्ड स्टोरेज के लिंटर के आगे का हिस्सा गिर गया. यह घटना उस दौरान हुई जब कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारन का कार्य चल रहा था. इस घटना में करीब 35 मजदूरों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

संभल- नए कोल्ड स्टोरेज के लिंटर के आगे का हिस्सा गिर गया. यह घटना उस दौरान हुई जब कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारन का कार्य चल रहा था. जानकारी के मुताबिक यह कोल्ड स्टोर नया बनाया गया था.

इस घटना में करीब 30 से 35 मजदूरों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं रोड की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है, और दबे हुए मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है. पुलिस राहत एवं बचाव कार्य के लिए कई जेसीबी की मदद ले रही है. मौके पर पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है. दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button