नोएडा- बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की आज शादी शादी होगी. वह डॉ प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में गुरुग्राम में बंधने जा रहे हैं. शादी में बसपा के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, प्रदेश अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. बारात में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही जाएंगे. दूसरे दल के किसी भी नेता को बारात के लिए आमंत्रित पत्र नहीं भेजा गया है.
लखनऊ-
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 26, 2023
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे की शादी
भतीजे आकाश आनंद की डॉ. प्रज्ञा से होगी शादी
बहू की मेंहदी रस्म की तस्वीरें आई सामने.#Lucknow @Mayawati pic.twitter.com/kdIMQRjkl7
गौरतलब हो कि प्रज्ञा के मेहंदी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिसमें वह मेंहदी लगवाते दिख रही हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी पार्टी के ही वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की पुत्री प्रज्ञा से होनी है. प्रज्ञा पेशे से डॉक्टर हैं. बता दें, अशोक सिद्धार्थ भी पहले पेशे से सरकारी चिकित्सक थे. मायावती ही उन्हें राजनीति में लेकर आईं थी. अशोक सिद्धार्थ एमएलसी व राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.