प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. प्रयागराज पुलिस देर शाम साबरमती जेल अतीक को लेने रवाना होगी.
बरेली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 26, 2023
अतीक के भाई को भी पुलिस प्रयागराज ले जाएगी
अपहरण केस में अशरफ को पुलिस प्रयागराज ले जाएगी
पेशी के दौरान चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन तैयारियों में जुटा
HC की टिप्पणी के बाद अशरफ की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी.#Bareilly pic.twitter.com/QF6Y5ZTEFO
पुलिस सड़क मार्ग से अतीक को साबरमती से प्रयागराज लेकर आएगी. अतीक को लाने को लेकर 45 सदस्यीय टीम बनाई गई है. जिसमें 1 IPS, 3DSP के अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल है. अतीक को 27,28 मार्च की रात पुलिस प्रयागराज लेकर पहुंचेगी.
28 मार्च को अतीक को पुलिस MP/MLA कोर्ट में पेश करेगी. अतीक की कोर्ट में यह पेशी उमेश पाल अपहरण मामले को लेकर होगी. कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस अतीक को दोबारा कस्टडी में लेगी.
साथ ही पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक से पूछताछ भी करेगी. अतीक को लाने के लिए जरूरी विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.