जालौन. चर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। साल 2019 में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी यादव ने मायके में आत्महत्या कर ली है। मृतका ने मरने से पहले हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा है। परिजनों का कहना है कि दोषियों को सजा न मिलने से शिवांगी ने खुदकुशी की है। बता दें, परिजनों ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को फर्जी बताया था, पुलिस को रिश्वत न देने पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया था। ये जालौन जिले के आटा थाना के ग्राम पिपराया की घटना है।
साल 2019 में हुए झांसी के पुष्पेंद्र यादव कथित एनकाउंटर मामले में उसकी पत्नी शिवांगी ने आत्महत्या कर ली है। शिवांगी ने हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में कहा की उसके पति के हत्यारों को सजा नहीं मिली है, जिसके चलते वह अपनी जान दे रही है। पुष्पेंद्र यादव की मौत के बाद से पत्नी शिवांगी मायके में रह रही थी।
बता दें, पुष्पेंद्र यादव कथित एनकाउंटर काफी चर्चा में था। पुष्पेंद्र यादव कथित एनकाउंटर मामले में सियासी माहौल भी गरमाया था। सपा ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था। पत्नी शिवांगी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वहीं घटना के 3 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी दोषियों को सजा न मिलने से आहत शिवांगी ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली है।
झांसी में साल 2019 में हुआ था एनकाउंटर
झांसी में 5 अक्टूबर, 2019 को यूपी पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस ने पुष्पेंद्र पर इंस्पेक्टर की कार लूटकर भागने का आरोप लगाया था। करीब साढ़े तीन साल बाद भी दोषियों को सजा न मिलने से आहत पत्नी शिवांगी ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस कई पहलुओं पर मामले में जांच कर रही है।