अखिलेश ने किया कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण तो बढ़ी बीएसपी की धड़कन,आकाश आनंद बोले,- ”चौकन्ना रहना साथियों”

लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को रायबरेली में मान्यवर कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया।इसके जरिए सपा बसपा के परंपरागत दलित वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास कर रही है. वही बीएसपी भी 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए अपने इस वोट बैंक को सहेज कर रखना चाहती है.

अखिलेश यादव के कांशीराम की प्रतिमा के अनावरण करने के बाद से बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद में अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कांशीराम का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये सपा वाले मान्यवर साहब की प्रतिमा का अनावरण क्यों कर रहे हैं? ये इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन्हें पता है कि सत्ता की मास्टर चाबी बहन जी के हाथ में जा रही है।चौकन्ना रहना साथियों, मान्यवर साहेब ने पहले ही ऐसी ताकतों से सतर्क रहने को कहा है। जय भीम!”

इससे पहले सोमवार को बीएसपी ने कहा,” मान्यवर के नाम पर रखे जिले कांशीराम नगर का नाम बदलकर कासगंज किया,पंचशील नगर का नाम बदलकर हापुड़,ज्योतिबा फुले नगर का नाम बदलकर अमरोहा,छत्रपति शाहू जी नगर का नाम बदलकर गौरीगंज,माता रमाबाई नगर का नाम बदलकर कानपूर देहात,प्रबुद्ध नगर का नाम बदलकर शामली”

Related Articles

Back to top button