जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में महिलाओ ने ढोलक थाप व मजीरे धुन पर नृत्य कर बधाई के साथ झुलाया पालना

शहर के दौलतगंज स्थित दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को भगवान महावीर जन्मोत्सव पर पालना व उनके के जीवन का दिग्दर्शन कराने वाला प्रश्नमंच एवं ढोलक मंजीरे थाप पर भक्ति नृत्य बधाई गीता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

ग्वालियर: जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विराग भक्तामर महिला मंच ग्वालियर के तत्वावधान में शहर के दौलतगंज स्थित दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को भगवान महावीर जन्मोत्सव पर पालना व उनके के जीवन का दिग्दर्शन कराने वाला प्रश्नमंच एवं ढोलक मंजीरे थाप पर भक्ति नृत्य बधाई गीता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और एक से बढ़कर एक सुंदरतम प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विराग भक्तामर महिला मंच ने भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर बधाई भजन गाये गए व पालन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम शुभारंभ भक्तामर पाठ 48 दीपो प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अल्पना जैन थी। संस्था की संस्थापका ममता जैन, अध्यक्ष आरती जैन, सचिव नीतू जैन व कोषाध्यक्ष डिपंल जैन अतिथि व सदस्यों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया। महिलाओ ने जन्मोत्सव पर ढोलक थाप ओर मंजीरे की धुन पर… सोया है अभी त्रिशला का लाल पालना धीरे धीरे झूलना साखी रे….बजे कुंडलपुर में बधाई नगरी में वीर जन्मे महावीर…त्रिशला मईया लल्ला को नजर नही लगे.. माँ त्रिशला को खुशी से झूमकर दे रहे नगरवासी बधाइयां ..जय बोलो त्रिशला के वीर की…. झुलाय दइयो पलना धीरे-धीरे…जैसे भजनो के गीतों पर भावविभोर होकर महिलाओ जमकर भक्तिमय नृत्य करते हुए सज्जे धज्जे भगवान महावीर स्वामी का पालना से बंधी रस्सी को पकड़ कर झुलाया। वही महावीर स्वामी के जीवन दिव्यदर्शन पर प्रश्नमंच आयोजित किए।

संस्था की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री चुने गए।

इस मौके पर संस्था की संस्थापक ममता जैन, अध्यक्ष आरती जैन, सचिव नीतू जैन व कोषाध्यक्ष ने 2023 के नवीन नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र जैन, सचिव मानसी जैन की टीम चुनी गई। इस मौके पर मुन्नी जैन, शिल्पी जैन अवधेश जैन, राजकुमारी, जुली जैन, सोनल जैन, मीना जैन, सरिता जैन, रश्मि, चांदनी, नीतू, तृप्ति, लक्ष्मी, उषा, शांति, कुसुम, आशा, सीमा, अनिता,शोभान आदि मौजूद थी। सभी को पुरुस्कार अतिथि द्वारा वितरण किये गए।

Related Articles

Back to top button