
ग्वालियर: प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ई-केवायसी एवं फार्म भरने के लिए बनाए गए अतिरिक्त शिविरों का निरीक्षण किया एवं शिविर में आईं बहनों के फर्मो की अद्यतन स्थिति जानी फिर खुद ने बहनों के फार्म भी भरे इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाली बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विशेष शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा बहनों को मिले इसके लिए जिन वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं वहां प्रचार प्रसार भी हो जिससे अधिक बहनें अपना फार्म भर सकें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए ये अतिरिक्त शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने शिविर में बहनों के लिए बैठने व पेयजल के साथ ही नास्ते की व्यवस्था की।
उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। 10 जून से सभी बहनों के खाते में 1000 रूपये डाले जाएगें। इसके साथ ही कहा कि वृद्धा, विकलांग व कल्याणी पेंशन के भी 1000 रूपये कर दिए हैं। यह शिविर 30 अप्रैल तक इसी प्रकार निरंतर गति से संचालित होते रहेगें। इसलिए आप चिंता न करें सभी बहनों के ई-केवायसी के साथ ही फार्म भी भरे जाएगें। यह विशेष शिविर वार्ड नम्बर 12 लाईन नं.-1 बिरला नगर, वार्ड 10 आउखाना अरवाडा केशवबाग, वार्ड 4 इन्द्र नगर आंगनवाडी भवन, वाड्र 5 शील नगर मेंहदपुर वाली गली, वार्ड 2 गुरूप्यारी भवन शब्द प्रताप आश्रम एव वार्ड 1 जाटव मौहल्ला में आयोजित किए जा रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 16 में सीसी रोड का किया भूमि पूजन
ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने वार्ड 16 स्थित न्यू कॉलोनी नं 3 में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनाई जा रही सी सी रोड का भूमि पूजन किया और कहा की उपनगर ग्वालियर में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे। सभी क्षेत्र वासी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने में मदत करें। एक भी बहन योजना के लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद महेंद्र आर्य सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








