आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी भाजपा में शामिल, दक्षिण में कांग्रेस को एक और झटका

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस छोड़ने की वजह आलाकमान के गलत फैसलों को बताया है.

नई दिल्ली- आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस छोड़ने की वजह आलाकमान के गलत फैसलों को बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य दर राज्य कांग्रेस पार्टी टूट रही, यह एक राज्य की बात नहीं है. एक पुरानी कहानी है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है, वह अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का सुझाव मानता है. आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं.

किरण कुमार रेड्डी 2010-14 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. तेलंगाना राज्य के गठन से पहले संयुक्त आंध्र प्रदेश के वह अंतिम मुख्यमंत्री थे. 10 मार्च 2014 को उन्होंने जय समैक्य आंध्र पार्टी नामक नया राजनैतिक संगठन बनाया था. लेकिन चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही. कई सीटों पर प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई. 13 जुलाई 2018 को उन्होंने पार्टी भंग कर दिया और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.

गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस नेता व पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के पुत्र अनिल एंटनी ने भाजपा की सदस्यता ली थी. पिछले दो दिनों में दक्षिण भारत के दो बड़े कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है. इससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. वहीं, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका.

Related Articles

Back to top button