आजमगढ़ वासियों को सीएम योगी ने 4600 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने आजमगढ़ वासियों को सीएम योगी 4600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है. आज देश नए भारत के रुप में प्रस्तुत हुआ है.

आजमगढ़- गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने आजमगढ़ वासियों को सीएम योगी 4600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है. आज देश नए भारत के रुप में प्रस्तुत हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में यूपी का विकास हो रहा है. आज यूपी विकास और समृद्धि का प्रतिमान स्थापित कर रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि पहले आजमगढ़ के युवाओं पर पहचान का संकट था. लेकिन आज आजमगढ़ की पहचान विकास के लिए हो रही है. उन्होंने कहा यूपी तेजी से विकास पथ की ओर बढ़ रहा. आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने से लखनऊ जाने के लिए सिर्फ 2.50 घंटे लगते हैं. इस दौरान आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजद रहे.

Related Articles

Back to top button