
ग्वालियर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को ग्वालियर में प्रस्तावित नवीन लोहा मंडी का भूमि पूजन किया। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही लोहा व्यवसायियों का नवीन लोहा मंडी का सपना साकार हो सका है।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोहा व्यवसायियों को लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिली है और यह मेरे और आपके लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि नवीन लोहा मंडी के लिए मैंने जो प्रयास किए इसके लिए मैंने कोई एहसान नहीं किया बल्कि अपने ही लोगों का सहयोग किया है। आपकी जरूरत थी और मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। सुख दुख में अपने ही काम आते हैं। बाहर से कोई यहां नहीं आएगा। हमारे घर कच्चे भले ही रहे लेकिन हमारे रिश्तो में मजबूती हमेशा से रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकता और मजबूती ही काम आती है। पहले हम तीज त्यौहार मिलकर मनाते थे और इसलिए बुरे लोग हमारे ऊपर हावी नहीं हो पाए। इस मौके पर तोमर ने हिंदू संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि हम अपने धार्मिक ग्रंथों की अपने हिसाब से व्याख्या कर सकते हैं। इस मौके पर तोमर ने लोहा व्यवसायियों को नवीन लोहा मंडी में पौधरोपण की भी सलाह दी। इस अवसर पर ग्वालियर लोहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कटठल ने भूमि आवंटन में विशेष प्रयास के लिए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया।









