
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। अतीक और उसके भाई को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था जहां मीडिया के सामने ही तीन लोगों ने गोलीबारी कर हत्या कर दी। तीनों आरोपियों पर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। STF के अफसर इस मामले में तीनों से पूछताछ कर रहे हैं।
इस पूरी घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट किया गया हैं। सीएम योगी लगातार इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं। वे लगातार अधिकारियों से पल -पल का अपडेट ले रहे हैं। इस पूरी के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बुलाई गई है। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील है और पूरे प्रदेश में जगह जगह पर धारा 144 लागू कर दी गई है।









