
यूपी में नगर निकाय का चुनावी शंखनाद हो चुका है और प्रदेश के सभी सियासी दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने भी मेयर प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है।
आपको बता दे कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उनके साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगी है। भूपेंद्र चौधरी दिल्ली में जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात करने के बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
- देखें बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों की सूची
- लखनऊ से सुषमा खरकवाल को बनाया प्रत्याशी
- मथुरा वृंदावन से विनोद अग्रवाल मेयर प्रत्याशी
- गोरखपुर से मगलेश श्रीवास्तव मेयर प्रत्याशी
- प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश मेयर प्रत्याशी
- वाराणसी से अशोक तिवारी मेयर प्रत्याशी
- मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल मेयर प्रत्याशी बने
- फिरोजाबाद से कामिनी राठौर मेयर प्रत्याशी बनीं
- आगरा से हेमलता दिवाकर बीजेपी मेयर प्रत्याशी
- सहारनपुर से अजय कुमार बीजेपी मेयर प्रत्याशी
- झांसी से बिहारी लाल आर्य मेयर प्रत्याशी बने.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 16, 2023
➡️बीजेपी ने मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी की
➡️लखनऊ से सुषमा खरकवाल को बनाया प्रत्याशी
➡️मथुरा वृंदावन से विनोद अग्रवाल मेयर प्रत्याशी
➡️गोरखपुर से मगलेश श्रीवास्तव मेयर प्रत्याशी
➡️प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश मेयर प्रत्याशी
➡️वाराणसी से अशोक तिवारी मेयर प्रत्याशी… pic.twitter.com/Lt8liwG9X5
यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन 11 अप्रैल से ही शुरू हो गया है। पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी 17 अप्रैल है। अधिकांश नामांकन नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे। दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। पहले चरण में 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी। दूसरे चरण में 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी।
आपको बता दें कि पहले चरण में नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन होना है। पहले चरण में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर में नामंकन होगा।









