
ग्वालियर: आज बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष में भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी ग्वालियर द्वारा कार एवं बाइक रेली का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व संस्था के कार्यालय पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बाबा साहब की चित्र पर पार्षद पति धर्मेंद्र जैन संस्था के अध्यक्ष महाराज सिंह मलैया, भारतवासी डॉ कपिल कदम, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हरिशंकर , विनोद पथरोलिया, राजू प्रसाद, डॉ नवाब सिंह, प्रदीप, डॉ भोज, कैलाश चंद्र मरिया, जिला पंचायत सीईओ अशोक निम, हरेंद्र ने विचार व्यक्त किए तथा मिठाई विस्तृत की उसके बाद महेश चंद्र मरिया द्वारा झंडी दिखाकर रैली को फूल बाग के लिए रवाना किया गया।








