
हल्द्वानी शहर में पेयजल किल्लत को लेकर एक बार फिर हाहाकार मच गया है। रमजान का महीना होने के बाद भी शहर के कई इलाकों में भारी पेयजल किल्लत हो रही है जिससे आक्रोशित सैकड़ों महिलाएं और स्थानीय लोगों ने आज जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा, इस दौरान महिलाओं की अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस फोर्स भी बुलाई गई।
आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि उनके क्षेत्रों में लंबे समय से पेयजल किल्लत चल रही है बावजूद इसके जल संस्थान के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे उनके द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं की गयी है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो वह लोग जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर धरना देंगे।
वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कुछ जगह लाइन में लीकेज है जिस वजह से पेयजल सप्लाई बाधित है इसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट- दिनेश पाण्डेय









