सपा-रालोद गठबंधन में दरार को लेकर राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उन्होंने ठगा नहीं…

सपा-रालोद गठबंधन में दरार की खबरों को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जिससे भी गठबंधन बनाते हैं उसे तोड़ देते हैं. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उन्होंने ठगा नहीं. उनके परिवार के अंदर ही इतनी दरार है. जो परिवार को साथ लेकर नहीं चल सकता वो गठबंधन को साथ लेकर क्या चलेगा.

नगर निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में हैं. भाजपा के तमामा नेतागण लोगों के बीच पहुंच रहें हैं और निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी शुक्रवार को जनपद अमरोहा के नगर पंचायत सैदनगली पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

सपा-रालोद गठबंधन में दरार की खबरों को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जिससे भी गठबंधन बनाते हैं उसे तोड़ देते हैं. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उन्होंने ठगा नहीं. उनके परिवार के अंदर ही इतनी दरार है. जो परिवार को साथ लेकर नहीं चल सकता वो गठबंधन को साथ लेकर क्या चलेगा.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, “अतीक अहमद के भरोसे जो संसद में अपने सांसदों की संख्या बढ़ाते रहे हों, जो विधानसभा में अपने विधायकों की संख्या बढ़ाते रहे हों, उनको आज उनके मौत पर भी सियासी लाभ दिखाई पड़ रहा है. इसलिए वो जानबूझकर इस पर सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा का मानना है कि प्रदेश से माफिया राज का सफाया होना चाहिए. जिसे लेकर योगी सरकार ने बहुत काम किया है.”

वहीं अखिलेश यादन और कर्नाटक विधानसभा से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि, कर्नाटक में अखिलेश यादव को कोई पहचानता नहीं है. ऐसे में कर्नाटक में उनको कौन स्टार प्रचारक मानेगा. साईकिल का सिंबल वहां कोई पहचानता नहीं है. बेहतर होता कि वो अपने पिताजी की पार्टी को मेहनत कर आगे बढ़ाते लेकिन वो पिताजी की विरासत को डूबाने का काम कर रहें हैं.

Related Articles

Back to top button