
ग्वालियर- अनुभूति रंग समूह संस्था द्वारा तानसेन कला वीथिका में दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 22-23 अप्रैल को होना है. इसमें दो नाटकों का मंचन किया जाएगा. ये आयोजन गुरु स्वर्गीय अनिल शर्मा की स्मृति में किया जा रहा है.
अनुभूति रंग संस्था के राघवेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय पड़ाव स्थित तानसेन कला वीथिका पर 22 अप्रैल को वीमेंस नाट्य संस्था द्वारा नाटक रिफंड का मंचन किया जाएगा. ये एक हंगेरियन भाषा का नाटक है.
लेखक फ्रिट्ज कारिन्थी है. इस नाटक की निर्देशक गीतांजलि गीत हैं. 23 अप्रैल को बालकृष्ण मिश्रा के निर्देशन में वेटिंग फॉर गोडो नाटक का मंचन राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के रंगमंच संकाय के विद्यार्थियों द्वारा डॉ हिमांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया जाएगा.
तानसेन कला वीथिका को अपनी कर्मस्थली बनाने वाले नाटक गुरु स्वर्गीय अनिल शर्मा की स्मृति को समर्पित यह है. दो दिवसीय नाट्य समारोह के दौरान चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. आयोजक संस्था द्वारा अधिक से अधिक संख्या में रंगप्रेमी दर्शकों को नाटक देखने के लिए आने आह्वान किया गया है.









