ईडी की छापेमारी के बावजूद अतीक के धन कुबेरों पर कार्रवाई नहीं, पुलिस की चुप्पी से उठ रहे कई सवाल!

माफिया अतीक अपनी काली कमाई बड़े व्यापारियों को देकर उसे व्हाइट करता था. अतीक के पैसे को व्हाइट करने वाले व्यापारियों में सुधीर अग्रवाल, दीपक भार्गव व बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का नाम शामिल है. अतीक की काली कमाई के ये तीनों कुबेर हैं.

प्रयागराज- माफिया अतीक अपनी काली कमाई बड़े व्यापारियों को देकर उसे व्हाइट करता था. अतीक के पैसे को व्हाइट करने वाले व्यापारियों में सुधीर अग्रवाल, दीपक भार्गव व बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का नाम शामिल है. अतीक की काली कमाई के ये तीनों कुबेर हैं.

सुधीर अग्रवाल और दीपक भार्गव के ठिकानों पर ईडी के छापे भी पड़ चुके हैं. लेकिन अभी तक पुलिस ने सुधीर अग्रवाल और दीपक भार्गव से कोई पूछताछ नहीं की है. कहा जाता है प्रयागराज में इन दोनों का बड़ा रसूक है. इसी रसूक के दम पर इन दोनों बड़े व्यापारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

वहीं, मो. मुस्लिक को पूछताछ के लिए यूपी एसटीएफ ने उठाया था. इस दौरान उसने कई राज भी उगले. मोहम्मद मुस्लिम अतीक की काली कमाई को अपने धंधे में लगाता था. इससे उसने लखनऊ में खूब प्रॉपर्टी बनाई. माफिया अतीक अहमद के पार्टनर मो. मुस्लिम का लखनऊ में 5 हजार करोड़ का कारोबार है.

काली कमाई से खड़े किए गए मोहम्मद मुस्लिम के कारोबार पर अभी बुलडोजर नहीं चला है. अब यह बड़ा सवाल कड़ा हो रहा है कि यूपी पुलिस में मोहम्मद मुस्लिम को कौन बचा रहा है?

Related Articles

Back to top button