CSR फंड का उपयोग न होने पर राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने जताया असंतोष, बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा

शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का एक मात्र विधानसभा क्षेत्र है, जहाँ पर दाँतों के मँहगे इलाज के लिये सरकार ने सीएसआर फंड से एक करोड़ 34 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की है.

ग्वालियर. उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को कई अहम निर्देश दिए. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पतालों के लिये चिकित्सा उपकरण व इलाज के लिये जरूरी अन्य सामग्री और स्कूलों की मरम्मत व फर्नीचर के लिये धन की कमी नहीं है.

इस लिहाज से उन्होंने अधिकारियों को एक हफ्ते में प्रस्ताव तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि विभागीय मद एवं सीएसआर फंड से इन कामों के लिये धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी. शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का एक मात्र विधानसभा क्षेत्र है, जहाँ पर दाँतों के मँहगे इलाज के लिये सरकार ने सीएसआर फंड से एक करोड़ 34 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की है.

राज्यमंत्री ने इस धनराशि का पूरा उपयोग न होने पर असंतोष जाहिर किया. साथ ही निर्देश दिए कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जल्द से जल्द पूर्व की तरह दंत क्रांति शिविर आयोजित कर इस राशि का सदुपयोग किया जाए. गौरतलब हो कि मुरार ग्रामीण क्षेत्र में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह की पहल पर अब तक लगाए गए दंत क्रांति शिविरों से लगभग 1786 ग्रामीण लाभान्वित हो चुके हैं. इनमें से 467 लोगों के बत्तीसी एवं रूट केनाल कर दाँत लगाए जा चुके हैं. गाँव के बुजुर्गों को 15 हजार से 25 हजार रूपए तक की बत्तीसी सरकार ने उपलब्ध कराई है.

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रियंका सतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत के सदस्यगण रामदेई आदिवासी, नेहा शर्मा, केशव सिंह बघेल व जितेन्द्र सिंह तथा कुँवर सिंह जाटव, आलोक शर्मा, जसवंत सिंह व शिवराज यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

अभियान बतौर अधूरे काम 5 मई तक पूरे कराए

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर सहित क्षेत्र में निर्माणाधीन ऐसे शासकीय भवन जिनका काम 90 प्रतिशत तक हो चुका है. उनको 5 मई तक पूर्ण कराएं. इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई न हो. उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास यात्रा के दौरान जिन कामों का भूमिपूजन किया गया था. यदि उनमें से कोई कार्य शुरू होने से शेष हो तो उसे तत्काल धरातल पर लाएँ. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

CM राईज स्कूल के 15 किलोमीटर के दायरे के गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खोले गए आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित CM राईज स्कूल का लाभ 15 किलोमीटर के दायरे के गाँवों के बच्चों को दिलाएँ. इसके लिये सीएम राईज स्कूल की सुविधाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने सभी सीएम राईज स्कूलों में अनिवार्यत: परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत भी दी.

इन कार्यों की भी हुई समीक्षा

बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह द्वारा बेहट कृषि उपज मंडी के विकास कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण रतनगढ़ माता, मनरेगा व 15वे वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास इत्यादि विकास कार्यों की भी बैठक में विस्तार से समीक्षा की गई.

Related Articles

Back to top button