बीजेपी के खिलाफ गठबंधन तैयार करने की कोशिश तेज, अखिलेश से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार, बनेंगी 2024 की रणनीति

भले ही अभी यूपी में निकाय चुनाव चल रहा हो लेकिन तैयारियां लोकसभा चुनाव की हो रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के मकसद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। अखिलेश से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार दोपहर में विशेष विमान से कोलकाता जायेंगे और ममता बनर्जी से मिलेंगे। कार्यक्रम के तहत नीतीश कोलकाता में तीन-चार घंटे रुकेंगे।

बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले नया गठबंधन तैयार करने की कोशिश और तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार का यह दौरा काफी अहम् मान जा रहा है। बताय जा रहा है कि 2024 की तैयारियों को लेकर नीतीश कुमार कई प्रदेशों का दौरा कर रहे है और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात लोकसभा चुनाव पर मंथन करेंगे। राजनितिक पंडितों की माने तो सीएम नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते है।

Related Articles

Back to top button