कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन (KBDC-3) का पुरस्कार वितरण संपन्न, स्वाति श्रीवास्तव को मिला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ग्वालियर : दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी द्वारा “बस, जोड़ने की बात हो” इस थीम पर लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के बीच भाईचारा एवं समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं इसी कड़ी में विधायक श्री पाठक द्वारा “ग्वालियर दक्षिण ऐप” पर लगभग प्रत्येक महीने एक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । इसी कड़ी में 9 अप्रैल 2023 को आयोजित कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन (KBDC-3) प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया था इसके विजेताओं को आज महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल में एक समारोह पूर्वक कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित किए गए.

इस पुरस्कार वितरण समारोह में कु. स्वाति श्रीवास्तव को प्रथम पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया गया, श्री वैभव सक्सैना को द्वितीय पुरस्कार के रुप में स्मार्ट मोबाइल फोन एवं श्री उदय राज योगी को तृतीय पुरस्कार के रूप में एयर कूलर दिया गया। इसके साथ साथ कुल 50 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

7 मई 2023 को खेला जाएगा “कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन” (KBDC-4) का चौथा संस्करण

कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन की अगली कड़ी में इसका चौथा संस्करण 7 मई को ग्वालियर दक्षिण ऐप पर ऑनलाइन खेला जाएगा । प्रत्येक एपिसोड की भांति इसमें भी गेम दोपहर ठीक 12 बजे शुरू होगा एवं 2:30 बजे समाप्त कर दिया जाएगा ‌। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा उसी दिन शाम 5:00 बजे कर दी जाएगी।

कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन प्रतियोगिता में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ज्ञानवर्धक और मनोरंजक प्रश्न पूछे जाते हैं । प्रत्येक प्रश्न के चार वस्तुनिष्ठ (संभावित) उत्तर दिए जाते हैं जिसमें से प्रतिभागी को सही जवाब टिक करना होता है।
सबसे पहले सही जवाब देने वाले को क्रमानुसार विजेता घोषित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button