
ग्वालियर। विश्व की इकॉनोमी स्लो होगी तो हमारी भी इकोनॉमी स्लो होगी, इसलिए हम ऐसा फ्रेमवर्क तैयार करना चाहते हैं जब उन रास्तों में ग्लोबल चुनौतियां आए तो उनका रास्ता बनाएं। ग्लोबल इकोनॉमी की बढ़त पांच साल पहले से धीमी पड़ गई जैसे चायना की गति धीमी हुई वैसे ही पूरे विश्व में धीमी गति पड़ गई। हर प्रोडक्ट की फाइल असेम्बलिंग चायना में हो रही है इसलिए गति धीमी हुई। 2001 से 2016 तक दुनिया की गति एक देश चला रहा था वह था चायना। ऐसे माहौल में जी20 हमारे सामने आया है। भारत की प्राचीन चिकित्सा के आधार पर हम दुनिया को आगे बढ़ा सकते हैं। हमारा चिकित्सा,शिक्षा पर जोर देना है इसमें युवाओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह बात भारत सरकार के पूर्व वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने जेयू में आयोजित जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट अगेजिंग ए यंग माइंड संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.कन्हैया आहूजा,डॉ.अमित कुमार वक्ता के रूप में प्रो.एसके शुक्ला उपस्थित रहे। अध्यक्षता जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने की। इस अवसर पर रेक्टर प्रो. डी एन गोस्वामी, कुलसचिव डॉ. आर के बघेल सहित सभी अतिथियों के सामूहिक द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके बाद प्रो.डीएन गोस्वामी ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने कहा कि कार्बन रिडक्शन कम होना चाहिए। भारत काफी आगे निकल चुका है कोरोना काल में भारत ने सबसे पहले वैक्सीन बनाई और अपने पड़ोसी देशों को भी दी।कृषि के क्षेत्र में भारत काफी आगे है।पर्यटन पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो.एसके शुक्ला ने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई शिक्षा नीति बनाई है।ग्लोबल समस्याओं से सामना करना है।पर्यटन पर जोर देना है।
तत्पश्चात कार्यक्रम में चर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के अतिथियों द्वारा उत्तर दिए गए।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।जी 20 से संबंधित प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।संगोष्ठी के लिए भारत में 76 विश्वविद्यालयों को चुना गया है जिसमें जेयू भी प्रमुख रूप से शामिल है। कार्यक्रम का संचालन प्रो.एसके द्विवेदी ने किया। प्रो.एसके द्विवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.आरके बघेल,प्रो.जेएन गौतम,प्रो एस के सिंह, प्रो. आई के पात्रो,प्रो.जीबीकेएस प्रसाद,प्रो.हेमंत शर्मा,प्रो.केएस ठाकुर, डॉ.केशव सिंह गुर्जर, डॉ.हरेंद्र शर्मा, डॉ.एसके सिंह,डॉ.सतेंद्र सिंह सिकरवार, डॉ.पीके जैन,डॉ. विमलेन्द्र सिंह राठौर,विश्वरंजन गुप्ता, अरविन्द भदौरिया सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।









