Karnataka Assembly Election: गृह मंत्री अमित शाह बोले- भाजपा डबल इंजन की सरकार, कांग्रेस रिवर्स गियर वाली सरकार!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बागलकोट में एक जनसभा को संबोधित किया. गृह मंत्री कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार भाजपा की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है.

कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बागलकोट एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को बताया साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार भाजपा की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है. उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में पड़ने वाला है. ये पीढ़ी परिवर्तन का चुनाव है और हम मोदीजी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा यहां धर्म के आधार पर 4% मुस्लिम आरक्षण था. भाजपा की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बिना, इस मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया. हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बाद हमने ST, SC, वोकलिंगा और लिंगायत सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है.

शाह न कहा कि मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढ़ेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है. अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक पूरा दंगे से ग्रस्त हो जाएगा. जनता को विश्वास दिलाते हुए शाह ने कहा कि ये चुनाव कर्नाटक को मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है. कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है. ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो भाजपा लेकर आ सकती है.

Related Articles

Back to top button