
माड्या- कर्नाटक में चुनावी बिगुल बज चुका है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज बुधवार को सीएम योगी ने कर्नाटक के माड्या में रोड शो किया, बाद सीएम मे यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत कर्नाटक-यूपी के संबंध त्रेतायुग से होने से की. सीएम ने कहा भगवान राम यूपी से जब यहां आए तो उनके परमभक्त हमुमान यहीं मिले थे. सीएम ने कहा कि दुनिया में जहां राम का मंदिर होगा वहां हनुमानजी का भी मंदिर मिलेगा.
#WATCH एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है। धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, मांड्या, कर्नाटक pic.twitter.com/QIlNfE3jc4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
सीएम ने पीएम मोदी के 9 वर्षों के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि भारत के नागरिकों का हर देश में सम्मान होता है. पहले किसान को सम्मान नहीं मिलता था. आज किसान सम्मान निधि मिल रही है. आज किसानों को तमाम योजनाओं के माध्यम से सम्मान मिला रहा है. कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए काम हुआ.
सीएम ने यूपी की बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में है सब चंगा. सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पीएफआई को बैन करती है. सीएम योगी ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने को असंवैधानिक बताया. माड्या के बाद सीएम विजयपुरा में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.









